नौतनवा:लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चला कानून का चाबुक
नौतनवा:लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर चला कानून का चाबुक
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क: जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार के निर्देश पर नौतनवा उपजिलाधिकारी जसधीर सिंह ने कोविड-19 वैश्विक महामारी में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे दर्जनों वाहनों के चालान करया।
शनिवार को लॉकडाउन के दौरान एसडीएम जसधीर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों द्वारा चेकिग अभियान चलाया गया। लॉकडाउन के दौरान कुछ लोग अनावश्यक ही अपने वाहनों से घूम रहे ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस द्वारा चेकिग अभियान चलाया गया। इंसपेक्टर शिवमनोहर यादव ने बताया कि चेकिग के दौरान पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए तीन दर्जन वाहनों के चालान किया गया है। और एक व्यक्ति को उर्वरक की तस्करी करने के आरोप मे पुलिस पकड़ कर थाने ले आई।
उप जिलाधिकारी नौतनवा के जांच अभियान की कार्रवाई से नगर के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद करके भाग गए। दो मिठाई की दुकानदार हत्थे चढ़े उनके चालान भी काटे गए।
इस दौरान चौकी इंचार्ज स्वतंत्र कुमार सिंह, एसआई गौरव यादव और तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।