सर्प दंश से बालिका की मौत
सर्प दंश से बालिका की मौत
आई एन न्यूज कोल्हुई डेस्क:
कोल्हुई थाना क्षेत्र के बटईडीहा गांव में बीती रात सर्पदंश से एक 12 वर्षीय बालिका फरहीन पुत्री सलीम की इलाज के उपरांत घर लाते समय मौत हो गई।
लोगों ने बताया कि सर्पदंश के बाद बालिका को परिजनों द्वारा आनन-फानन मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया । जहां डाक्टरों द्वारा इलाज किया गया इलाज के बाद घर लाते समय रास्ते मे ही बालिका की मौत हो गई ।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।