सोनौली: पीस कमेटी की बैठक में व्यापारियों के लिए सुधीर त्रिपाठी ने भरी हुंकार
सोनौली: पीस कमेटी की बैठक में व्यापारियों के लिए सुधीर त्रिपाठी ने भरी हुंकार
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली के व्यापारियों के साथ क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने पीस कमेटी की एक बैठक किया। और कहा कि हम व्यापारियों की पीड़ा को समझते हैं और इनकी आवाज को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
शनिवार की शाम को करीब 4 बजे सोनौली कोतवाली परिसर में आयोजित एक पीस कमेटी की बैठक सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
बैठक में व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर क्षेत्राधिकारी नौतनवा रणविजय सिंह ने कहा कि सोनौली के व्यापारियों की पीड़ा से हम दुखी हैं । आपकी पीड़ा से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हुंकार भरते हुए कहां की 4 महीने से व्यापार ठप होने के कारण व्यापारी भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसी स्थिति में व्यापारियों के आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
हालांकि उपस्थित व्यापारियों को क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने कोरोना से बचाव के लिए कई टिप्स देते हुए उन्होने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अपील किया।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह, चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार, व्यापारी नेता बबलू सिंह, रामानंद रौनियार , विजय रौनियार, सभासद अमीर आलम, प्रदीप नायक, बेचन प्रसाद, राज कुमार नायक, अफरोज खान, निजामुद्दीन रवान, प्रेम यादव सहित बड़ी संख्या में सोनौली और भगवानपुर के व्यापारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।