निचलौल:बिजली करंट से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
निचलौल:बिजली करंट से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
निचलौल थाना अंतर्गत गाँव छितौना में एक व्यक्ति टेंट हाउस में काम करता था, मृतक मजदूर,गाँव के बगल में ही एक दूसरे गांव में मांगलिक कार्य (शादी ) में बिजली कनेक्शन के दौरान मजदूर को करंट लग गया जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
निचलौल थाना क्षेत्र के गांव छितौना के टोला गदईला में एक विवाह कार्यक्रम में लाईट का कनेक्शन दे रहा था। अचानक करेंट के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे स्थानीय लोगों ने आननफानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल लेकर पहुँचे जहां पर इमरजेंसी में उपस्थित चिकित्सकों ने मजदूर को मृतक घोषित कर दिया। मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतक अशोक चौरसिया उम्र 18 वर्ष बताया गया है।
इस संबंध में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी नही है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।