सोनौली बार्डर: एक विदेशी नागरिक समेत दो मानव तस्कर धरे गये, हो रही पूछ ताछ
सोनौली बार्डर: एक विदेशी नागरिक समेत दो मानव तस्कर धरे गये, हो रही पूछ ताछ
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर से सटे पगडंडी मार्ग पर एक विदेशी नागरिक समेत दो मानव तस्करों को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने दबोच कर पूछताछ करने में जुटी हुई है।
खबरों के मुताबिक सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पगडंडी मार्ग पर एसएसबी टीम ने गश्त के दौरान नेपाल सरहद से सटे पगडंडी मार्ग पर दो युवक समेत एक विदेशी नागरिक को दबोच कर उनसे आवश्यक पूछताछ में जुटी हुई है।
हालांकि पकड़े गए दोनों युवक सोनौली कस्बे के बताए गए हैं।दोनो युवको के आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर विदेशी नागरिक से जुड़े दस्तावेज की तलाश की जिसमें कुछ आवश्यक कागजात भी मिलने की खबर है।
हालांकि विदेशी नागरिक समेत दोनों मानव तस्करों से पूछताछ जारी है।
इस संबंध में एसएसबी और पुलिस के जिम्मेदार अधिकारियों ने 3 के पकड़े जाने की पुष्टि किया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।