नेपाल में पकड़ा गया भारतीय और नेपाली नकली मुद्राओं की खेप, पाकिस्तान से जुड़ा तार ।
नेपाल में पकड़ा गया भारतीय और नेपाली नकली मुद्राओं की खेप, पाकिस्तान से जुड़ा तार ।
भारतीय और नेपाली नकली मुद्राओं की बड़ी खेप के साथ दो भारतीय एक नेपाली समेत तीन गिरफ्तार,एक भैरहवा का।
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के बारा जिले की स्पेशल पुलिस टीम ने तीन युवको को भारतीय और नेपाली
नक्कली मुद्रा की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीनों युवकों में दो भारतीय तथा एक नेपाली बताया गया जो नेपाल से नकली नोटों का कारोबार करते थे।
नेपाल की स्पेशल पुलिस टीम को सुचना मिलने के बाद बारा जिले में स्थित एक घर मे छापा मार कर दो लाख रुपये के भारतीय और 15 लाख रुपये नेपाली मुद्रा बरामद कर पुलिस टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए भारतीय नागरिक नरेन्द्र प्रसाद, सुधीर कुमार बिहार के मोतिहारी के रहने वाले है। जब कि नेपाली नागरिक मनोज शाह नेपाल के भैरहवा रुपन्देही का रहने वाला बताया गया है ।
तीनो नेपाल के बारा जिले मे रह कर नक्कली नोटो का कारोबार कर रहे थे ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक नक्कली नोटो को चलाने के लिये मोहम्द जिआऊल हक जो पाकिस्तान के कराची का रहने वाला है। इन लोगों को नकली नोटों का खेत काठमांडू के थमेल में स्थित एक होटल में डिलीवरी देता था। उक्त नकली नोटों को लेकर नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों में बैठे लोगों से संपर्क कर उन तक पहुचांते थे।
जाली नोटों के कारोबार की विस्तृत जानकारी के लिए स्पेशल पुलिस टीम तीनों युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है।