सोनौली बॉर्डर: अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ आवागमन को लेकर हुई बैठक
सोनौली बॉर्डर: अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ आवागमन को लेकर हुई बैठक
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर स्थित अंतर्राष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में भारत से नेपाल आवागमन को लेकर व्यापारियों ने एक बार फिर से हुंकार भरी है,और भारत से नेपाल आवागमन सुलभ करने की मांग लेकर आज मंगलवार को भारत और नेपाल के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों ने सोनौली बार्डर के नागरिक पुलिस चौकी में एक बैठक की।
बैठक मे सरहद पर दोनों देश के अधिकारियों से मुलाकात कर भारत-नेपाल सीमा से आने-जाने की छूट देने की मांग की।
इस मौके पर सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि, भैरहवा विधायक संतोष पांडेय, नेपाल भारत मैत्री संघ बेलहिया के अध्यक्ष श्रीचंद गुप्त, सोनौली व्यापार मंडल अध्यक्ष बबलू सिंह, की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल एसएसबी और भारत-नेपाल के अधिकारियों से मुलाकात कर समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
व्यापारी नेता बबलू सिंह, अमित गुप्ता, रूपेश अग्रवाल, प्रताप मद्धेशिया, सरदार विक्की सिंह आदि ने दोनों देशों के अधिकारियों के जरिए सरकारों से इस मामले में तत्काल निर्णय लेने की अपील किया। लोगों ने कहा कि भारत और नेपाल से आवागमन शुरू हो जाए तो दोनों देशों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।