नौतनवा: गायब बच्चे की बरामदगी के लिए,पुलिस टीम गठित कई स्थानों पर छापेमारी
नौतनवा: गायब बच्चे की बरामदगी के लिए,पुलिस टीम गठित कई स्थानों पर छापेमारी
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
नौतनवा कस्बे से बच्चे के अपहरण के मामले 36 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सूत्र नहीं लगे हैं। किंतु पुलिस पूरे एक्शन में आ गई है। बच्चे की बरामदगी के लिए नौतनवा थाने स्तर पर 2 टीम गठित की गई है। जब कि इनके सहयोग में जिले के एसओजी टीम भी लगी हैं।
सोमवार को नौतनवा कस्बे से गायब 3 वर्षीय मासूम बच्चे की तलाश में पुलिस जुट गई है।
बीते रात को पुलिस ने आरोपित आंध्र प्रदेश के ढोकला वाले के किराए के मकान को खंगाला है जिसमें उन्हें कुछ पन्नों के एक रजिस्टर प्राप्त हुए, जिस पर आंध्र प्रदेश से लेकर गोरखपुर , परतावल सहित नौतनवा के अड़ोस पड़ोस के तमाम लोगों का नाम और नंबर अंकित है जिसके आधार पर पुलिस लगातार गोरखपुर, परतावल सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर बच्चों के बरामद करने का प्रयास किया। किंतु सफलता हाथ नहीं लगी।
बच्चे की बरामदगी के लिए बेचैन पुलिस नौतनवा थाना स्तर पर दो टीम गठित किया है। जबकि इनके सहयोग में जिले की स्पेशल ऑपरेशन टीम भी लगी हुई है। जो लगातार बच्चे की तलाश में जुटी हुई है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष नौतनवा शिव मनोहर यादव ने कहां की पुलिस बच्चे की बरामदगी के लिए पूरी तत्परता से जुटी हुई है। शीघ्र ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।