फरेंदा कस्बा आज शाम से पूरी तरह होगा सील

फरेंदा कस्बा आज शाम से पूरी तरह होगा सील

फरेंदा कस्बा आज शाम से पूरी तरह होगा सील

आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क: फरेंदा क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों को देखते हुए प्रशासन ने आज बड़ा निर्णय लिया है।
आनंदनगर कस्बे में आज गुरुवार की शाम सात बजे से 28 जुलाई तक लॉकडाउन कर दिया गया है। दवा की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। केवल इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगी।
प्रशासन सब्जी और राशन की होम डिलिवरी प्रशासन कराएगा। पांच दिनों तक बंदी को लेकर प्रशासन व पुलिस ने आनंदनगर कस्बे को चारो ओर से सील करा दिया।
25 मार्च को पहली बार पूरे जिले में लॉकडाउन हुआ था। लेकिन अनलॉक 02 के बाद से जिले भर में कोरोना संक्रमित बेतहासा बढ़ने लगे। फरेंदा क्षेत्र में अकेले 45 गांव कोरोना की चपेट में आए हैं। जांच के बाद 70 लोग संक्रमित मिले हैं।
बुधवार को भी फरेंदा कस्बा में थाना में एक, बैंक में एक व कस्बा में तीन लोग संक्रमित मिल गए। फरेंदा क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या काबू में नहीं आने पर प्रशासन ने 23 जुलाई की शाम सात बजे से 28 जुलाई तक पांच दिनों के लिए आनंदनगर कस्बा में लॉकडाउन कर दिया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे