सोनौली बॉर्डर: दवा की एक बड़ी खेप के साथ दो नेपाली गिरफ्तार
सोनौली बॉर्डर: दवा की एक बड़ी खेप के साथ दो नेपाली गिरफ्तार
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत से नेपाल तस्करी कर अवैध रास्ते नेपाल ले जाया जा रहा दवा की एक बड़ी खेप एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बरामद कर दो नेपाली युवकों को दबोच लिया। पकड़े गए दोनों युवक नेपाल के गुल्मी और पाल्पा जिले के निवासी बताए गए हैं।
खबरों के मुताबिक गुरुवार की शाम को सोनौली कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 घनश्याम नगर के पगडंडी मार्ग से दवाओं की एक बड़ी खेप लेकर दो युवक भारत से नेपाल जा रहे थे।
इस बीच मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी सोनौली अशोक कुमार तथा एसएसबी पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरकर दोनों युवकों को दवा के साथ दबोच लिया और थाने लाए। पकडे गए दोनों युवकों ने अपना नाम शंकर बसनाल , अर्जुन गवाली बताया है।
सोनौली कोतवाली में ड्रग विभाग के अधिकारियों द्वारा गहन जांच के उपरात्त औषधि प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत शिव कुमार नायक औषधि निरीक्षक महाराजगंज के जांच के बाद धारा 420 आईपीसी तथा
औषधि प्रसाधन अधिनियम के तहत पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया कि दो नेपाली युवकों को दवा के साथ गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश