निचलौल:एसएसबी पुलिस की छापेमारी में सैकड़ों बोरी विदेशी मटर बरामद।
निचलौल:एसएसबी पुलिस की छापेमारी में सैकड़ों बोरी विदेशी मटर बरामद।
आई एन न्यूज निचलौल डेस्क:
भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों से हो रही तस्करी जो ट्रेन की पटरी की तरह है, जैसे की ट्रेन की पटरी खत्म नहीं होती वैसे ही सीमावर्ती क्षेत्र की तस्करी है। जो गाँव के रास्ते तो कभी पगडंडियों के रास्ते धड़ल्ले हो रही है।
सीमावर्ती क्षेत्र के रेंगहिया गाँव में आज सुबह से ही एसएसबी पुलिस की संयुक्त टीम छापेमारी में लगी हुई है, बताया जा रहा है कि लगभग 2 बजे तक 7 से 800 सौ बोरी विदेशी बरामद कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार गाँव के किनारे गन्ने के खेत में तो पुआल के बीच में, तथा गन्ने के पत्तों के निचे कनाडियन मटर की बड़ी खेप छिपा कर रखा गया था,और अभी भी छापेमारी का सिलसिला जारी है।
इस संयुक्त छापेमारी में एसएसबी के सहायक कमांडेंट संजय सिंह, शितलापुर बीओपी उपनिरीक्षक अंशुल कुमार, झुलनीपुर बीओपी उपनिरीक्षक मोहनलाल सिंह, शशिपाल चौकी इंचार्ज शितलापुर भरत भूषण यादव,चौकी इंचार्ज बहुआर, कस्टम अधीक्षक निचलौल आदि लोग छापेमारी कर माल सामान बरामद की में लगे हुए हैं ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।