मऊ: सीएमओ कार्यालय के सामने युवाओं ने पीएम का फूंका पुतला,लगाया नारा
मऊ: सीएमओ कार्यालय के सामने युवाओं ने पीएम का फूंका पुतला,लगाया नारा
आई एन न्यूज मऊ डेस्क:
जिलाधिकारी मऊ के विरोध में आक्रोशित युवाओं ने बीती रात जिले के सीएमओ कार्यालय के सामने पुतला दहन कर नारेबाजी किया।
शनिवार की देर रात को सीएमओ आफिस के सामने मऊ जिला अधिकारी का फूंका पुतला दहन कर युवाओं जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।
जबकि इसके पहले सोशल मीडिया के माध्यम से जिला अधिकारी के तल्ख रवैये को लेकर आम जनमानस में आक्रोशित दिख रही थी । जिला अधिकारी मऊ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी का पुतला फूंक कर अधिकारी मुर्दाबाद, जिला अधिकारी तेरी तानासाही नही चलेगी, जिला अधिकारी को बर्खास्त करो, योगी तुझसे बेर नही मऊ डीएम तेरी खेर नही जैसे नारो के साथ पुतला जलाते कुछ युवा नजर आए । इस दौरान
सीएमओ कार्यालय के कर्मचारी इस दौरान दर्शक मूक दर्शक बने रहे।
हालांकि कुछ देर बाद पुलिस पहुंचती उसके पहले प्रदर्शनकारी
फरार हो गए। आक्रोशित युवाओं ने कहा कि जिला नेता विहीन भले है लेकिन भ्रष्टाचार होने पर आम जनमानस सड़क पर उतरने तनिक संकोच नही करेगा। पुतला दहन करने वालों में मुख्य रूप से अजय, राहुल, राकेश, अनुज,सौरभ पंकज आदि लोग मौजूद रहे।
(अनिल सिंह जिला संवाददाता)
उत्तर प्रदेश।