सोनौली: आरक्षिओ के जज्बे को सलाम
सोनौली: आरक्षिओ के जज्बे को सलाम
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
कोरोना संक्रमण के दौरान अपने दायित्वों के निर्वहन में अपनी जान की परवाह किए बिना उस समय देवदूत बन गए जब कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की शव को छोड़कर उसके अपने परिजन भाग खड़े हुए। ऐसे समय में सोनौली नागरिक पुलिस चौकी के दो जवान अभय कुमार और प्रदीप कुमार यादव ने कोरोना संक्रमित युवक के शव को विधि विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया।
हालांकि इस कार्य के बाद देव दूतों को तमाम दिक्कतें झेलनी पड़ी इन्होंने अपने कोविड जांच भी कराई। ऐसे दोनो देव दूतों को इंडो नेपाल न्यूज़ टीम भी इनके जज्बे को सलाम करता है।
सीमावर्ती क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं को सम्मान करने के क्रम में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने दोनों देव दूतों को फूल माला पहनाकर पुष्प वर्षा करते हुए अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। उपस्थित गणमान्य नागरिको पत्रकारों ने दोनो देव दूतों का तालियों से स्वागत किया ।
कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि ने दोनों देव दूतों के कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहां की इन आरक्षीयो का कार्य बहुत ही सराहनीय एवं प्रेरणादायक है। समाज तथा विभाग को इन पर सदा गर्व रहेगा।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।