बृजमनगंज: आठ दिनो से गायब व्यक्ति की पवह नाला में उतराती मिली शव ।

बृजमनगंज: आठ दिनो से गायब व्यक्ति की पवह नाला में उतराती मिली शव ।

बृजमनगंज: आठ दिनो से गायब व्यक्ति की पवह नाला में उतराती मिली शव ।

आई एन न्यूज बृजमनगंज डेस्क:
बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नयनसर टोला रमजानपुर, निवासी लाल मोहमद उम्र करीब 56 वर्ष बीते 14 जुलाई को भैंस चराने के लिए घर से निकले थे, शाम को भैंस घर आ गयी लेकिन लाल मोहम्मद घर वापस नही लौटे। काफी तलास करने के बाद जब वह नही मिले तो पुत्र गुलाम नबी ने बृजमनगंज थाना में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रविवार को पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र
के पवह नाला मे गरभुआ के पास उतराती दिखी।
एसएचओ पुरन्दरपुर शाह मोहम्मद ने बताया कि पानी मे उतराती लास की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंच कर पवह नाला निकट गरभुआ के पास से ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से निकलवाया गया,जिसकी शिनाख्त ग्राम सभा नयनसर टोला रमजानपुर निवासीलाल मोहम्मद के रूप में की गई है। पुरंदरपुर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे