शहीदों के बलिदान को सभी राजनीतिक दलों ने याद कर श्रद्धासुमन किए अर्पित
शहीदों के बलिदान को सभी राजनीतिक दलों ने याद कर श्रद्धासुमन किए अर्पित
आई एन न्यूज उ०प्र० डेस्क:
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए राजनीतिक दलों ने रविवार को उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अदम्य साहसी अमर शहीदों के बलिदान को हम सभी भारतीय कोटिशः नमन करते हैं। कारगिल विजय दिवस की वर्षगांठ हमें भारतीय सेना के इन महान सपूतों के शौर्य, त्याग और बलिदान का पुण्य स्मरण कराती है।
यूपी० भाजपा के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शहीदों के परिवारीजनों को सम्मान देने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना का मनोबल बढ़ाने में लगे हैं। वन रैंक वन पेंशन का वादा पूरा करने का काम भी प्रधानमंत्री ने किया और लगभग 33 हजार करोड़ रुपये देकर सभी भुगतान भी पूरे कराए। इसके अलावा लद्दाख में सैनिको के बीच जाकर उनका हालचाल पूछा।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शहीदों को याद करने के साथ मिलिट्री स्कूल में परेड की एक फोटो भी टैग की है। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि ‘वीरों की शहादत को नमन करते हुुए सभी देशवासियों को कारगिल विजय दिवस की बधाई। मिलिट्री स्कूल के अपने सभी सीनियर व जूनियर को इस विशेष दिवस की शौर्यपूर्ण शुभकामनाएं।’
मायावती बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा कि ‘कारगिल विजय दिवस पर देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों व उनके पराक्रम को नमन व श्रद्धासुमन अर्पित। इस अवसर पर केंद्र व राज्य सरकारें यह जरूर सुनिश्चत करें कि 21 साल पहले देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों के आश्रितों की कोई उपेक्षा या अनदेखी कतई न हो।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि ‘कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के जांबाज सैनिकों को नमन। हमारे देश की रक्षा करने वाले सैनिकों को नमन, देश की रक्षा करते शहीद हुए सभी सैनिकों को नमन।’
राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव शिवकरण सिंह ने बहादुर सैनिकों को नमन करते हुए कहा कि जिस देश में सैनिकों का सम्मान नहीं होता, वहां सरकारें कमजोर हो जाती हैं।
उत्तर प्रदेश ।