बहराइच; सीमावर्ती क्षेत्रों में यूरिया खाद की किल्लत, दर-दर भटक रहे किसान।

बहराइच; सीमावर्ती क्षेत्रों में यूरिया खाद की किल्लत, दर-दर भटक रहे किसान।

बहराइच; सीमावर्ती क्षेत्रों में यूरिया खाद की किल्लत, दर-दर भटक रहे किसान।

बहराइच के जिला कृषि अधिकारी सरकार की छवि को कर रहे हैं धूमिल,सरकारी मोबाइल रहता है बंद।

आई एन न्यूज बहराइच डेस्क:
बहराइच के नानपारा स्थित सीमावर्ती क्षेत्रों में इस समय यूरिया उर्वरक की किल्लत है किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। किसानों ने किसी तरह अपनी
ख़रीफ़ फसल धान की रोपाई ऐसे तैसे कर ली किंतु अब यूरिया उर्वरक के लिए सीमावर्ती क्षेत्र के किसान मारे मारे फिर रहे है।
किसी ने अगर बता दिया कि
सहकारी समिति या यूरिया किसी दुकान पर आया है तू तो किसानों की इतनी भीड़ लग जा रही है
कि सोसल डिस्टेसिंग का पालन हो पाना बहुत मुश्किल हो जा रहा है।
इंडो नेपाल न्यूज़ संवाददाता द्वारा नानपारा के विकाश खंड बालहा, शिवपुर, बाबागंज, नवाबगंज, सहित विभिन्न क्षेत्रों का अवलोकन किसानों से बातचीत किया तो तमाम किसानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में यूरिया की की लत कि रोना रोया। किसानों ने अभी कहां की कुछ लोगों ने अपने गोदामों में यूरिया को छुपा कर रखा है तो उसे ब्लैक में महंगे दामों पर बेच रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि कुछ सहकारी समितियों पर यूरिया के होते हुए भी समित पर ताला लगा कर सचिव व कर्मचारी गायब हो जाते है।
इस संबंध में जब जिला कृषि अधिकारी बहराइच के सरकारी नंबर पर नंबर पर फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो मोबाइल बंद मिला।
बता दें कि एक तरफ योगी सरकार किसानों तमाम तरह की सुविधा दे रहे हैं वही उनके आदेशों का अनदेखा कर कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अपने सरकारी मोबाइल बंद कर
किसानों को दर-दर भटकने के लिए विवश कर दिया है। और सरकार की छवि भी धूमिल कर रहे हैं।

(राज कमल ओझा)
जिला संवादाता बहराइच

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे