कमिश्नर गोरखपुर ने खड़खड़िया बांध का किया निरीक्षण
कमिश्नर गोरखपुर ने खड़खड़िया बांध का किया निरीक्षण
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
जयंत नार्लिकर कमिश्नर गोरखपुर ने आज धानी स्थित राप्ती नदी के खड़खड़िया बांध का निरीक्षण कर नदी के बढ़ते जलस्तर की जानकारी ली। इसके उपरान्त उन्होंने फरेंदा तहसील सभागार में समीक्षा बैठक किया।
बैठक ने उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संभावित बाढ़ के मद्देनजर बंधों की सुरक्षा को लेकर अधिकारी सतर्क रहें।
बुधवार को कमिश्नर सबसे पहले धानी पहुंचे। जहां उन्होंने राप्ती नदी से होने वाले खतरों की समीक्षा किया।
राप्ती नदी के धानी खड़खड़िया पुल पर पहुंचे कमिश्नर ने ड्रेनेज व सिचाई विभाग के अधिकारियों से बाढ़ से बचाव के लिए किए गए कार्यों के बारे में जानकारी ली। निरीक्षण के बाद कमिश्नर फरेंदा तहसील परिसर पहुंचे। जहां उन्हें पुलिस ने गार्ड आफ ऑनर दिया। इसके बाद उन्होंने सभागार में पहुंचकर समीक्षा बैठक किया। बैठक में मौजूद अधिकारियों से विभिन्न बिदुओं पर जानकारी ली। कमिश्नर ने महाव नाले के साथ अनेक बंधों व नदियों के जलस्तर आदि की भी जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि महराजगंज जिले में लगभग 16000 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जगह-जगह कोरोना की जांच कराने की व्यवस्था की जा रही है। नागरिक मास्क, दो गज की दूरी आदि नियमों का पालन जिम्मेदारी पूर्वक करें।
इस दौरान डीएम डा. उज्ज्वल कुमार, सीडीओ पवन अग्रवाल, एडिशनल एसपी निवेश कटियार, उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश जायसवाल, तहसीलदार नरेश चंद, अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र कुमार, सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
महाराजगंज उ०प्र०।