कोरोना अपडेट: 23 ने जीती कोरोना से जंग, 56 और मिले पॉजिटिव
कोरोना अपडेट: 23 ने जीती कोरोना से जंग, 56 और मिले पॉजिटिव
कुल 675 मरीज संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 271
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क:
आज महाराजगंज जिले में 23 लोगों ने कोरोना से जंग जीत कर अपने घरों को लौट गए हैं। जबकि 56 और मरीज मिले है। बुधवार को कोरोना को हराकर 23 लोगो के स्वस्थ होने पर उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार कुल मरीजों की संख्या 675 हो गई है। इसमें सात की मौत हो चुकी है। 397 स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 271 हो गई है। उधर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा के तीन स्वास्थ्य कर्मी के कोरोना संक्रमित होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा को दो दिन के लिए सील किया गया है। सदर में दो तथा घुघली के पांच, फरेंदा के 16, मिठौरा के 11, बृजमनगंज के एक, धानी के एक, सिसवा के 11 तथा घुघली के पांच, निचलौल सहित कुल 56 मरीज पाए गए हैं।
डा० उज्जवल कुमार डीएम महाराजगंज ने बताया है कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों को कोविड हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।