कोरोना को हिम्मत से ही किया जा सकता पराजित– जगदीश गुप्त
कोरोना को हिम्मत से ही किया जा सकता पराजित– जगदीश गुप्त
आई एन न्यूज़ नौतनवा डेस्क: कोरोना से डरने की जरूरत नहीं , बल्कि उसे हिम्मत से पराजित किया जा सकता है।
उक्त बातें वरिष्ठ पत्रकार एवं भारतीय जनता पार्टी नौतनवा के पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी जगदीश गुप्त ने कही।
उन्होंने कहा है कि कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। लेकिन जनमानस को भी सरकार द्वारा बताए गए गाइडलाइनों का पालन करना अति आवश्यक है।
कोरोना महामारी से निपटने के लिए भयभीत न हो तथा दो गज की दूरी और मास्क तथा शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की है ।
श्री गुप्त ने कहा कि
इस समय बढ़ते तादात से लोगों में दहशत फैल रही है ।
कोरोना से डरने की नही इसे हिम्मत से पराजित करने की ज़रूरत है I केंद्र और प्रदेश सरकार पूरी मुस्तैदी से इसके उन्मूलन का प्रयास कर रही है लेकिन बिना जन सहयोग के यह संम्भव नहीं है ।
महराजगंज उ०प्र०