सोनौली बार्डर से बड़ी खबर: सुधीर त्रिपाठी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, कई कर्मचारी हुए पॉजिटिव
सोनौली बार्डर से बड़ी खबर: सुधीर त्रिपाठी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, कई कर्मचारी हुए पॉजिटिव
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क : सोनौली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 माधवराम नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच शिविर लगाया गया।
जिसमें आज 100 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा अपना परीक्षण कराया।
गुरुवार की दोपहर को सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि के विशेष आग्रह पर आज सोनोैली नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर चार माधव रामनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जिसमे सर्व प्रथम सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि तथा राजनाथ यादव अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली ने अपने समस्त कर्मचारियो के साथ परीक्षण कराया ।
इस दौरान सोनौली कोतवाली के सौ व्यापारीयो ने अपना सैंपल दिया।
इसी बीच सुधीर त्रिपाठी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि तथा अधिशासी अधिकारी सहित कई कर्मचारियो की रिपोर्ट आ गयी।
सुधीर त्रिपाठी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चिकित्सक सहित सभी ने उनका तालियों के साथ स्वागत किया। हालांकि अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है । लेकिन उनके तीन कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजिटिव आ गयी है।
समाचार लिखे जाने तक सैंपल दिए जाने का कार्य जारी था।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।