सोनौली नगर पंचायत कार्यालय 48 घंटे के लिए हुआ सील
सोनौली नगर पंचायत कार्यालय 48 घंटे के लिए हुआ सील
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल सीमा पर स्थित नगर पंचायत सोनौली में कोरोना जांच शिविर में नगर पंचायत कार्यालय के 7 कर्मचारियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाने के बाद नगर पंचायत कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
गुरुवार को सोनौली नगर पंचायत के माधव रामनगर में न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना जांच कैंप लगाया गया। जिसमें 113 व्यक्तियों का सैंपल लिया गया। जिसमें 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें सात सोनौली नगर पंचायत के कर्मचारी हैं।
रिपोर्ट आने के बाद नगर पंचायत कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। हालांकि एसडीएम नौतनवा जसधीर सिंह नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
इस संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सोनौली राजनाथ यादव ने बताया कि नगर पंचायत के 7 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद कार्यालय को सनराइज कराने के बाद 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश