अयोध्या: पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
अयोध्या: पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
इंडो नेपाल न्यूज़ अयोध्या डेस्क: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि 5 अगस्त को भूमि पूजन को लेकर तैयारियों के बीच हड़कंप मच गया है। यहां पर रामलला के पुजारी सहित सुरक्षा मे लगे एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट आने के बाद सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। संपर्क में आए लोगों को सैंपल भी लिया जा रहा है। कहा जा रहा है कि मंदिर में इन लोगों के संपर्क में आए भक्तों की सैपलिंग की जाएगी।
रामजन्म भूमि में 5 अगस्त को भूमि पूजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। अयोध्या में तैयारियां जोरों पर है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत डिप्टी सीएम पता करके तैयारियों का जायजा भी ले चुके हैं। लगभग सारी तैयारियां पूरी हो गई है। किन्तु राम जन्म भूमि के पुजारी समेत 16 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मचा हुआ।
उत्तर प्रदेश।