सोनौली: दो दिनों की जांच में 33 लोग सीधे करेगे कोरोना से जंग
सोनौली: दो दिनों की जांच में 33 लोग सीधे करेगे कोरोना से जंग
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क;
भारत नेपाल सरहद के नगर पंचायत कार्यालय सोनौली के माधवराम नगर में स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज दूसरे दिन भी करोना जांच शिविर लगाया गया। जिसमें 143 लोगों ने अपना सैंपल दिया, और उनमे से 22 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनको चिकित्सकों ने आवश्यक परामर्श देकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन रहने की सुझाव दिया है।
जैसा कि नगर पंचायत सोनौली सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत प्रतिनिधि के विशेष निवेदन पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 2 दिन सोनौली नगर पंचायत के लोगो लिए कोरोना जांच हेतु चिकित्सकों ने कैंप किया।
शुक्रवार आज दूसरे दिन 143 लोगों ने अपना सैंपल दिया। जिसमें 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। जबकि पहले दिन 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
अब 33 व्यक्ति सोनौनी नगर पंचायत में कोरोना से संघर्ष करेंगे और उसे हराएंगे भी।
बता दें कि शिविर के दूसरे दिन भी सुधीर त्रिपाठी चिकित्सा शिविर में भ्रमण करते रहे एक-एक व्यक्तियों का कुशल क्षेम पूछते हुए उनके बैठने के लिए कुर्सी और पीने के लिए ठंडा पानी से लेकर हर तरह की सुविधा का ख्याल रखा और उनका ढाढस बढ़ाते रहें।
श्री त्रिपाठी ने इंडो नेपाल न्यूज़ से बातचीत में कहा कि सोनौली नगर पंचायत के जितने भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें किसी तरह की घबराने की जरूरत नहीं है। हम उनके साथ हैं किसी भी स्थिति परिस्थिति में मुझे वह कॉल कर सकते हैं। उनकी हर समस्याओं का समाधान होगा। जल्द ही सभी साथीं कोरोना को हराकर हमारे बीच में उपस्थित होंगे और उनका सम्मान होगा।
कोरौना शिविर के चिकित्सकों में मुख्य रूप से डॉ राजीव शर्मा,
डॉ अमित गौतम, डॉ जितेंद्र शर्मा, रियाज अहमद एलटी अजय चौधरी एलटी मौजूद रहे।
इस संबंध में डॉ अमित गौतम ने बताया कि 143 लोगों का सैंपल लिया गया जिसमें 22 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।