सोनौली बॉर्डर: मुद्रा एटीएम का सुधीर त्रिपाठी ने किया उद्घाटन
सोनौली बॉर्डर: मुद्रा एटीएम का सुधीर त्रिपाठी ने किया उद्घाटन
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय महत्व का कस्बा सोनौली में भारतीय सीमा ही नहीं नेपाल के व्यापारियों के भी बेहद मांग पर सुधीर त्रिपाठी अध्यक्ष नगर पंचायत सोनौली प्रतिनिधि के अथक प्रयास से आज सोनौली कस्बे में एचडीएफसी बैंक ने अपना मुद्रा एटीएम लगा दिया है।
शुक्रवार को आज टेक्सी स्टैण्ड के पास एचडीएफसी बैंक के एटीएम का उद्घाटन सुधीर त्रिपाठी ने फीता काटकर करते हुए कहा कि व्यापारियों का एक लंबे समय से माग चल रहा था नगर में एटीएम का । एचडीएफसी बैंक ने हमारे निवेदन को स्वीकार करते हुए आज एक एटीएम मशीन आप को दिया गया है।
इस एटीएम से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। उन्हें सोनौली से 8 किलोमीटर चलकर अब पैसा निकालने नहीं जाना पड़ेगा। व्यापारी, आम नागरिक यहीं से एटीएम से अपना पैसा निकाल लेंगे। उन्होंने एटीएम के शाखा प्रबंधक को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि मेरे एक सिफारिश पर उन्होंने एटीएम देकर एक बड़ा ही सराहनीय कार्य किया है। जिसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाय कम है।
इस मौके पर सभासद बेचन प्रसाद सहित एचडीएफसी बैंक कर्मचारी अधिकारी गण मौजूद रहे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।