पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अयूब बड़हलगंज से गिरफ्तार
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अयूब बड़हलगंज से गिरफ्तार
आई एन न्यूज बड़हलगंज डेस्क:
बड़हलगंज के डा.अयूब पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को आज देर रात बड़हलगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर लखनऊ पुलिस को सौंप दिया है।
डा. अयूब पर लखनऊ के हजरतगंज थाने में धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। उसी मामले में हजरतगंज पुलिस की सूचना पर बड़हलगंज पुलिस ने हिरासत लेकर लखनऊ पुलिस को सौंपा है।
डा.अयूब को लेकर हजरतगंज पुलिस लखनऊ के लिए रवाना हो गई है। डा. अयूब ने लखनऊ में बकरीद से पहले उर्दू के पर्चे बंटवाए थे। उन पर्चों को धार्मिक भावना भड़काने वाला बताते हुए गुरुवार को लखनऊ के हजरतगंज थाने में क्राइम नम्बर धारा 153(ए) / 505(2) आईपीसी, 7सीएलए और 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
आज शुक्रवार की देर शाम को गोला सीओ के नेतृत्व में बड़हलगंज इंस्पेक्टर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि डा. अयूब तब ऑपरेशन थिएटर में थे। उन्हें किसी अधिकारी की तबीयत खराब होने की बात कहकर बुलाया गया और हास्पिटल से ही लेकर पुलिस पहले गोला की तरफ गई फिर गोरखपुर लेकर चली गई।
बड़हलगंज पुलिस का कहना है कि डॉक्टर अयूब को लखनऊ पुलिस को सौंपा गया है।