नौतनवा और सोनौली में पुलिस ने किया मार्च, मस्जिदों, ईदगाहो के बाहर रही तैनात
नौतनवा और सोनौली में पुलिस ने किया मार्च, मस्जिदों, ईदगाहो के बाहर रही तैनात
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क: आज शनिवार को ईद उल अजहा
(बकरीद) के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली और नौतनवा कस्बे के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहो के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही ।
यहां तक कि नौतनवा पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ विभिन्न मोहल्लों में पैदल मार्च भी किया।
शनिवार की सुबह करीब 8:00 बजे भारी संख्या में पुलिस बल दंगा नियंत्रण उपकरणों से लैस होकर नगर में भ्रमण किया। और कस्बे के प्रमुख मस्जिद और ईदगाहो का भ्रमण करते रहे। पुलिसकर्मी भी मस्जिद और ईदगाह के बाहर बाहर तैनात रहे। मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज नहीं पढ़ी गई । पुलिस पूरी तरह से सतर्क रही।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश