भारत ने नेपाल सरकार को दिए 100 वाहन 50 पहुंच गए नेपाल
भारत ने नेपाल सरकार को दिए 100 वाहन 50 पहुंच गए नेपाल
आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत सरकार ने नेपाल सरकार को दुसरे दिन 25 और वाहन दिए हैं। कुल 100 वाहन नेपाल जाना है । जिसमे 50 वाहन अब तक दो दिनो मे पहुंच गया है।
सूत्रो से मिली खबरो के मुताबिक
भारतीय सेना ने शुक्रवार को गोरखपुर के कूड़ाघाट में वाहन नेपाल सेना को सुपुर्द किए। सभी
वाहन सोनौली सीमा के रास्ते नेपाल भेजे जा रहे है।
इससे पहले नेपाली सेना के दस वाहनों से अधिकारी इन वाहनों को रिसीव करने गोरखपुर गए थे। भारतीय सेना के सूबेदार सोनौली सीमा तक इन वाहनों के साथ आए थे। सभी औचपरिकता पूरी करने के बाद सोनौली सीमा से भारत सरकार द्वारा दिए गए वाहन नेपाल रवाना हो गए।
शनिवार को भी 25 वाहन सेना का नेपाल भेजे गये है। अभी 50 वाहन और भेजे जाने है।
संबंध में सोनौली पुलिस का कहना है कि जितनी गाड़ियां आ रही हैं। वह सभी भारतीय कस्टम के लिखा पढ़ी है नेपाल जा रही हैं।