बहनो ने चेयरमैन नौतनवा को बाधी राखी,सुरक्षा का लिया वचन
बहनो ने चेयरमैन नौतनवा को बाधी राखी,सुरक्षा का लिया वचन
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
भाई-बहन के अटूट प्रेम,त्याग और कर्तव्य को प्रदर्शित करता महान पर्व रक्षाबंधन आज पूरे देश मे कोरोना वायरस के डर व सोसल डिस्टेंस तथा लॉकडाउन के बीच शांति व उत्त्साह के साथ मनाया जा रहा है।
आज सोमवार नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान को बहनों ने तिलक लगाकर जहॉ राखी बांधी और अपनी रक्षा करने का उनसे बचन मांगा वही देवता स्वरूप ब्राह्मण ने भी श्री खान के हाथ मे रक्षासूत्र बांध उनसे नगर के लोगो की सुरक्षा व उनके आत्मसम्मान की रक्षा का शपथ दिलाया।
इस पवित्र पर्व पर श्री खान ने बहनों व नगर वासियो को वचन देते हुए कहा कि “मैने इन्सानियत व मानवता को अपना प्रथम धर्म माना है और मेरे रहते हुए किसी भी बहन व नगर वासी के मान व आत्मसम्मान में कोई कमी आँच नहीं आने दी जाएगी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।