महाराजगंज के सांसद कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटी के साथ होम क्वॉरेंटाइन
महाराजगंज के सांसद कोरोना पॉजिटिव, पत्नी और बेटी के साथ होम क्वॉरेंटाइन
आई एन न्यूज महराजगंज डेस्क: महराजगंज के सासद पंकज चौधरी सहित उनकी पत्नी और बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
सोमवार को शुरुआती लक्षण मिलने के बाद उन्होंने जाच कराई उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी व बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है।वर्तमान समय में तीनों लोग दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर होम क्वारंटाइन हैं।
सासद पंकज चौधरी ने स्वयं अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। श्री चौधरी ने कहा कि बीते दिनों जितने भी लोग उनके संपर्क में आए हैं। वह लोग अपनी जाच करा लें।
बताते चलें कि बीते दिनों सासद द्वारा पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया गया था।
सीएमओ एके श्रीवास्तव ने कहा कि सासद के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना है। मंगलवार को उनके आवास को पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जाएगा।
महाराजगंज प्रदेश।