नौतनवा: हियुवा का शुरू हुआ मंदिर के यज्ञ शाला में अखंड रामायण
नौतनवा: हियुवा का शुरू हुआ मंदिर के यज्ञ शाला में अखंड रामायण
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पूजन को लेकर आज दूसरे दिन भारत नेपाल सीमा से सटे अंतरराष्ट्रीय महत्व के व्यवसायिक कस्बा नौतनवा में स्थित श्री माता बनैलिया मंदिर में हिंदू युवा वाहिनी द्वारा अखंड रामायण किया जा रहा है। इस रामायण को लेकर प्रशासनिक अमला काफी परेशान है।
मंगलवार को दूसरे दिन हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर परिषद के यज्ञशाला में अखंड रामायण का पाठ शुरू किया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हालां कि अखंड रामायण के प्रारंभ होते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया, और एक इंस्पेक्टर की फोर्स के साथ
तैनाती विशेष रुप से मंदिर पर कर दी गई । जबकि अन्य थाने की फोर्स मंदिर के आसपास लगातार चक्कर काटती रही। एसडीएम नौतनवा स्वयं कई राउंड मंदिर के आसपास देखे गए।
बता दें कि बीते रात को आज हो रहे अखंड रामायण को रोकने के लिए नौतनवा पुलिस ने अपने कई हथकंडे अपनाए, यहां तक की थानाध्यक्ष नौतनवा ने हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष नर्सिंग पांडे को एक नोटिस भी थमा दिया था।