अयोध्या: नौतनवां मे चल रहे अखंड रामायण का घंट घड़ियाल शंखनाद के बीच हुआ पूर्ण आहुति।
अयोध्या: नौतनवां मे चल रहे अखंड रामायण का घंट घड़ियाल शंखनाद के बीच हुआ पूर्ण आहुति।
आई एन न्यूज नौतनवां डेस्क: अयोध्या में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के मौके पर नौतनवां के बनैलिया माता मंदिर परिसर में हियुवा के जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय के नेतृत्व में अखंड श्रीराम चरित मानस पाठ। उसके बाद बजरंग बाण पाठ किया गया ।
बुधवार को पूर्णाहुति के बाद यज्ञ हवन कुंड में हवन किया गया । साथ ही घंटा घड़ियाल और शंखनाद के साथ आरती पूजन किया गया। इसके उपरांत जनो में
प्रसाद वितरण किया गया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशी मनाया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान हियुवा के जिलाध्यक्ष नरसिंह पाण्डेय तथा आचार्य दिलीप पाण्डेय रहे ।
हवन मंदिर के पुजारी आचार्य एम लाल, जितेंद्र पांडे पंडित सूर्य नारायण शास्त्री विनोद शास्त्री माधव तिवारी, पिंटू पांडे मुख्य जजमान नरसिंह पांडे व अमरनाथ पांडे रहे अखंड रामायण के समापन अवसर पर पूर्ण आहुति यज्ञशाला में होम पूजन कर किया गया
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।
(पूरी खबर थोड़ी देर में)