नदी में नाव पलटने से 3 लोग डूबे, पांच ने तैरकर बचाई जान
नदी में नाव पलटने से 3 लोग डूबे, पांच ने तैरकर बचाई जान
आईएन न्यूज महाराजगंज डेस्क:
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पुलिस चौकी पूरा बाजार क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा मडना माझा में तीन लोग नदी में डूब गए। इन लोगों की पहचान संगीता पुत्री बलराम 16 वर्ष, सुमन पुत्री राम सांवले 16 वर्ष, रामकुमार पुत्र बीपत 30 वर्ष के रूप में हुई है।
चौकी प्रभारी पूरा बृजेश सिंह ने बताया कि गोताखोरों को बुलाया गया है, मौके पर थाना अध्यक्ष महाराजगंज श्रीनिवास पांडे, सीओ सदर मौजूद हैं।
बता दें कि समाचार लिखे जाने तक किसी का शव बरामद नहीं हुआ है। जब कि पांच लोग तैरकर बच निकले ।
बताया गया कि नाव पर आठ लोग सवार थे। पांच तैरकर किनारे पर आ गए जिससे उनकी जान बच गई और तीन लोग नाव के साथ डूब गए।
इस घटना के सामने आते ही उनके घरों में कोहराम मच गया। गांव के सैकड़ों लोग नदी की तरफ दौड़े और काफी प्रयास भी किया, लेकिन शव नहीं मिल पाया।