कोल्हुआ शिवमंदिर फिर पहुंचा फ्रांसीसी परिवार
कोल्हुआ शिवमंदिर फिर पहुंचा फ्रांसीसी परिवार
आई एन न्यूज फरेंदा डेस्क:
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के शिव मंदिर में आज शाम टूरिस्ट वीजा की तिथि बढ़वाकर फ्रांसीसी परिवार फिर से पर आ गया है।
बता दे कि फ्रांस के टूलोज शहर निवासी पैट्रीस परिवार संग बीते 22 मार्च को नेपाल जाने के लिए सोनौली सीमा पर पहुंचे थे। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण भारत-नेपाल सीमा सील होने के चलते कोल्हुआ के शिव मंदिर परिसर में रुक गए थे। मंदिर परिसर में ही वह पत्नी वर्जिनी, बेटा टॉम, बेटी लोला व ओफली के साथ रह रहे थे। कुछ दिन पहले वीजा की तिथि बढ़वाने के लिए दिल्ली गए थे। वहां से तिथि बढ़वाकर कोल्हुआ में देर सायं पहुंचे हैं।
पुरंन्दरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शाह मोहम्मद ने बताया कि फ्रांसीसी परिवार वीजा की तिथि बढ़वाने दिल्ली गया था। वीजा की तिथि बढ़ गई है। फ्रांसीसी परिवार 17 अगस्त तक बार्डर खुलने का इंतजार करेंगे। इसके बाद आगे यात्रा का विचार बनाएंगे।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।