मऊ : हरेंद्र कुमार प्रजापति के घर पहुंचे मूर्ति कलाकार,सुनायी पीड़ा

मऊ : हरेंद्र कुमार प्रजापति के घर पहुंचे मूर्ति कलाकार,सुनायी पीड़ा

मऊ : हरेंद्र कुमार प्रजापति के घर पहुंचे मूर्ति कलाकार,सुनायी पीड़ा

आईएनन्यूज रतनपुरा-मऊ डेस्क: माटी कला बोर्ड के सदस्य हरेंद्र कुमार प्रजापति के घर आज बुधवार को तमाम मूर्ति (प्रतिमा) कलाकार पहुचे और उनसे वार्ता करते हुए पूछा कि क्या हम मूर्तियां बना सकते हैं ? मूर्ति बनाने और बेचने पर सरकार का कोई रोक तो नहीं है ।
हरेंद्र कुमार प्रजापति ‘प्रयास’ जी ने बताया की मूर्तियां बनाने और बेचने पर कोई रोक नहीं है। आप बेधड़क होकर के मूर्तियां बनाएं और बेचें इस पर संतुष्ट होकर के कुम्हार समाज के मूर्ति कलाकारों ने श्री हरेंद्र कुमार प्रजापति को धन्यवाद दिया।
हरेंद्र कुमार ने बताया कि कुम्हारी कला से जुड़े हुए सभी कुम्हार भाई माटी कला का उत्पादन और विपणन कार्य भली-भांति करें इसका प्रचार-प्रसार भी करें सरकार आप को सहयोग देने के लिए कृत संकल्प है माटी कला बोर्ड द्वारा माटी कला से जुड़े कलाकारों के उत्थान के लिए ₹1000000 तक का ऋण मुहैया कराया जा रहा है जिसमें 25% उन्हें अनुदान दे दिया जाएगा तथा 5 वर्षों तक लोन का ब्याज भी सरकार देगी किंतु 5 वर्ष में संपूर्ण मूलधन वापस करनी होगी आत: मिट्टी कलाकार इस सुविधा का लाभ उठावें और समाज को गति प्रदान करें ।
(उत्तरप्रदेश)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे