नौतनवा: पिटाई से घायल युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत
नौतनवा: पिटाई से घायल युवक की मेडिकल कॉलेज में मौत
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा थानाक्षेत्र के ग्राम चकदह टोला शाहपुर निवासी को कुछ मनबड़ो द्वारा बुरी तरह मारपीटे जाने से शनिवार की सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती अर्जुन पासवान मौत हो गई।
अर्जुन के पिता खुदुर पासवान ने पुलिस को तहरीर देकर कुछ लोगों पर उनके पुत्र को बेरहमी से मारपीट कर अधमरा जान छोड़ने आरोप लगाया था।
पीड़ित पिता ने बताया कि तीन अगस्त की शाम कुछ लोग मेरे पुत्र अर्जुन पासवान को घर से बुलाकर ले गए। जब देर रात वह घर नहीं पहुंचा, तो काफी खोजबीन की, कुछ लोगों ने उसके घायलवस्था में एक स्थान पर पड़ा बताया। वहा से उसे उठा कर आनन फानन में गोरखपुर मेडिकल कालेज भर्ती कराया, जहां उसकी आज सुबह मौत हो गयी है। जिसका पोस्टमार्टम गोरखपुर हो रहा है।
मृतक पुत्र के पिता ने नौतनवा पुलिस को कुछ लोगो को नामजद आरोपी बनाते हुए तहरीर दिया है।
इंस्पेक्टर शिव मनोहर यादव ने बताया कि तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।