सरहदी क्षेत्र के चर्चित गांव में तस्करों के ठिकानों पर एसएसबी- पुलिस का छापा
सरहदी क्षेत्र के चर्चित गांव में तस्करों के ठिकानों पर एसएसबी- पुलिस का छापा
संयुक्त टीम की छापेमारी करने से पहले तस्करों ने खाली कर दिए थे अपने अवैध गोदाम, खाली हाथ लौटी पुलिस।
आई एन न्यूज़ बरगदवा डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे से चकरार नामक गांव के समीप एसएसबी व पुलिस ने तस्करों पर नकेल कसने के लिए एक अभियान चलाकर गांव में छापेमारी की किंतु नात अख्तर मिले ना तस्करी के अवैध सामान।
शनिवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह व एसएसबी निरीक्षक रतन सिंह पूरे दलबल के साथ सरहद से सटे तस्करी के लिए चर्चा में रहने वाले गांव चकरार, अशोगवा, बरगदवा व देवघट्टी गांवों में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने संदिग्धों के कर छापेमारी किया।
इस छापेमारी से सरहद के एक चर्चित गांव के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया।
सूत्र बताते हैं कि अशोक ने पुलिस की संयुक्त छापेमारी की खबर चर्चित गांव के तस्करों को पहले लग गई थी जिसके कारण तस्करों ने सभी अवैध सामान उस पार डंप कर दिया था। जिससे छापेमारी करने गयी टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।
इस संबंध में पुलिस का कहना है कि सीमवर्ती क्षेत्र से तस्करी को लेकर ए० अभियान चलाया गया था। तस्करों की धरपकड़ के लिए किंतु तक का हाथ नहीं लगे ना ही कोई बरामदगी हो सका।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश