आधी रात को जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी तो जाने क्या हुआ
आधी रात को जब प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गयी तो जाने क्या हुआ
आई एन न्यून देवरिया डेस्क:
देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र के एक गांव में आधी रात को एक प्रेमिका अपने प्रेमी के घर पहुंच गई और साथ रहने की जिद करने लगी। जबकि युवती के परिवारजन राजी नहीं हैं और घर चलने के लिए उस पर दबाव बनाते रहे।
गांव की एक लड़की का पड़ोस के एक गांव के युवक से चार साल से प्रेम संबंध है।
बीते आधी रात को युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। पहले तो युवक के स्वजन असहज हो गए, बाद में रखने को तैयार हो गए। सुबह युवती के स्वजन भी लड़के के घर पहुंच गए और युवती पर घर चलने का दबाव बनाने लगे। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।
देवरिया उत्तर प्रदेश।