नौतनवा में एका एक गांधी चौक से अस्पताल चौराहे तक क्यों लग गया जाम जानिए।
नौतनवा में एका एक गांधी चौक से अस्पताल चौराहे तक क्यों लग गया जाम जानिए।
इंडो नेपाल न्यूज़ नौतनवा डेस्क:
इंडो नेपाल बॉर्डर से सटे व्यवसायिक महत्व का कस्बा नौतनवा में आज सोमवार लॉकडाउन के समाप्त होने के पहले दिन लोग सड़कों पर उमड़ पड़े। सुबह करीब 11:00 बजे अस्पताल चौराहे से लेकर लगभग गांधी चौक तक भीषण जाम लगा रहा। इस चिलचिलाती धूप में हर कोई परेशान रहा। लेकिन इनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं दिखा।
बता दें कि जयहिंद चौराहे के पास सहकारी क्रय विक्रय समिति पर उर्वरक के वितरण से सैकड़ों की संख्या में किसान क्रय केंद्र पर पहुंच गए। जिसके कारण प्रमुख सड़क से लेकर क्रय विक्रय समिति में किसानों की एक तरफ जहां लंबी लाइन लग गई, वहीं दूसरी तरफ उनके सैकड़ो वाहन सड़क पर इधर उधर खड़े हो गये तो वाहनों के जाम का सिलसिला शुरू हो गया। जाम इस कदर लगा कि अस्पताल चौराहे से लेकर गांधी चौक तक वाहन और आदमी रेंगते नजर आए ।
वाहनो के जाम में तमाम महिला पुरुष छोटे-छोटे मासूम बच्चे चिलचिलाती धूप में फंसे रहे और जाम समाप्त होने की प्रतीक्षा में लगे रहे। जाम इस कदर रहा की लोग बाग को सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रहा।
करीब घंटों भीषण जाम लगे रहने के बाद में पुलिस प्रशासन कहीं नजर नहीं आया। जागरूक लोगों ने स्वयं अगुवाई कर जाम को समाप्त कराने के लिए रास्ते खाली कराए और वाहनों को हटवा कर आवागमन तेज कराया।
जाम में फंसे तमाम लोगों को यह कहते सुना गया कि लगता है, नौतनवा में पुलिस या कानून व्यवस्था नहीं है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।