गोरखपुर के सदर सांसद पहुंचे सेक्टर अध्यक्ष के घर परिवार को बधाया ढांढस
गोरखपुर के सदर सांसद पहुंचे सेक्टर अध्यक्ष के घर परिवार को बधाया ढांढस
सीनियर जर्नलिस्ट फ़ोटो ग्राफर राजीव केतन की पत्नी से सांसद रवि किशन ने की बात ।
आई एन न्यूज गोरखपुर डेस्क:
गोरखपुर की सदर सांसद रवि किशन आज भारतीय जनता पार्टी के सेक्टर अध्यक्ष गिरधर गंज वीरेंद्र निषाद के घर पहुंचे
और उनके परिवार सांत्वना देते हुए कहा कि कोई भी आवश्यकता कभी भी पड़े तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं मैं आपकी आवश्यकता की पूर्ति पूर्ण करने का प्रयास करूंगा।
आज सांसद रवि किशन को अपने बीच पाकर सेक्टर संयोजक के परिवार वालों के अंदर हिम्मत बढ़ती हुई नजर आई।
इसके बाद सांसद रवि किशन सीनियर फोटोग्राफर केतन के घर जाना चाहते थे जाने के पहले उन्होंने उनके पत्नी ममता केतन से फोन पर बात की उनकी पत्नी ने सांसद को बताया कि वह अयोध्या के लिए निकल चुकी हैं। सांसद रवि किशन ने कहा कि आपसे मुलाकात तो नहीं हो पाई परंतु मैं आपके बड़ा भाई हूँ और आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगर कोई भी कार्य मेरे लायक हो तो मुझे तत्काल सूचित करें ।
सांसद जो के साथ रणविजय सिंह, जुगनू ,पवन दुबे ,नीतीश मिश्रा, शिवम चन्द आदि मौजूद लोग मौजूद रहे।
(आशीष भट्ट गोरखपुर)
उत्तर प्रदेश