सोनोैली: पत्रकार की बाइक को अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर, बाइक के परखच्चे उड़े।
सोनोैली: पत्रकार की बाइक को अनियंत्रित कार ने मारी ठोकर, बाइक के परखच्चे उड़े।
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत- नेपाल सीमा के सोनौली कस्बे से गोरखपुर की तरफ जा रही एक स्विफ्ट कार जिसका न० DL 2CAN7846 सोनौली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गजर ज्योतिया काली मंदिर के पास एक दुकान के सामने सड़क के किनारे खड़ी एक नयी बाइक को अनियंत्रित कार वाले ने इतनी जोर की टक्कर मारी की बाइक 6 फीट ऊंचा उड़ते हुए करीब 6 मीटर दूर जाकर दूसरी बाइक पर गिर गया। बाइक के परखच्चे उड़ गए है। हालांकि सोनौली पुलिस ने कार का पीछा कर करीब 5 किलोमीटर दूर नौतनवा थाना क्षेत्र से होकर भाग रहे कार चालक को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
खबरों के मुताबिक बुधवार की शाम करीब 8:00 बजे सोनौली के पत्रकार विजय चौरसिया अपनी नई बाइक हीरो होंडा एक्सलेंडर से अपने घर नौतनवा की तरफ आ रहे थे की सोनौली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गजर ज्योतिया काली मंदिर के पास सड़क के पटरी के किनारे बाइक खड़ी कर एक व्यक्ति से बात कर रहे थे। इसी बीच सोनौली से गोरखपुर की तरफ जा रही दिल्ली नंबर की एक कार जिसके कुछ नंबर भी गायब हैं।
उक्त अनियंत्रित कार ने बाइक को इतने जोर की टक्कर मारा की बाइक 6 फुट ऊंचा उड़ते हुए 6 मीटर दूर स्थित एक दूसरे बाइक पर जाकर गिरा, जिसके कारण बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद कार चालक की स्पीड और बढ़ गई किंतु उसी समय सोनोली चौकी से कोतवाली जा रहे सोनौली चौकी के सिपाही अभय कुमार की नजर घटना पर पड़ी और उन्होंने बाइक से कार का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब 5 किलोमीटर तक लगातार कार का पीछा करने के बाद रास्ते में ट्रक खड़ा होने के कारण कार रुका और तभी सिपाही पहुंचकर चालक को अपने कब्जे में लेते हुए कार को रोक लिया।
घटना की खबर मिलते ही प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह भी मौके पर पहुंच गए और कार और चालक को अपने कब्जे में लेते हुए वाहन को सोनौली कोतवाली लाए।
पकड़ा गया कार चालक गोरखपुर के कैंपियरगंज का निवासी है।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।