बुलेट और सीडी डीलक्स में आमने सामने से टक्कर, बाइक चालकों की मौत,महिला घायल
बुलेट और सीडी डीलक्स में आमने सामने से टक्कर, बाइक चालकों की मौत,महिला घायल
आईएन न्यूज़ परसामलिक डेस्क:
परसा मलिक थाना क्षेत्र के तरैनी चौराहे पर तेजगति से आती हुई आमने सामने दो बाईकों की टक्कर में दोनों बाइक चालकों की मौत हो गई जबकि एक बाइक पर सवार महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई है।
खबरों के मुताबिक तरैनी चौराहे के पास बुधवार की शाम को परसा मलिक की तरफ से जा रहे तथा सुखवानी की तरफ से आ रहे एक बुलेट और सिटी डीलक्स बाइक के आमने सामने टक्कर होने में दोनों बाइक सवारों की स्थिति काफी गंभीर थी अस्पताल तक पहुंचते ही चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।
जबकि सिटी डीलक्स में बैठी महिला गंभीर रूप से चोटिल हो गई है।
बता दें कि
दोनों मृतकों मे एक दुर्गेश जो असुरैना का निवासी बताया गया है।जब कि दूसरा रामगुलाम लक्ष्मीपुर का निवासी बताया गया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष परसा मलिक छोटेलाल का कहना है कि दोनों को रतनपुर सीएचसी भेजा गया लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड दिया। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।