सोनौली बार्डर पर एसएसबी ने तीन संदिग्ध चीनी नागरिको को रोका,पूछ ताछ जारी
सोनौली बार्डर पर एसएसबी ने तीन संदिग्ध चीनी नागरिको को रोका,पूछ ताछ जारी
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क: भारत नेपाल सीमा से सटे सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड पर घूम रहे तीन संदिग्ध चीनी नागरिकों को एसएसबी ने रोक कर पूछताछ के लिए अपने कैम्प कार्यालय ले गई और पूछताछ जारी है।
खबरों के मुताबिक बुधवार को की दोपहर को तीन चीनी नागरिक भारत नेपाल सीमा के भारतीय सीमा सोनौली कस्बे के एसएसबी रोड पर संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई दिए। जिस पर एसएसबी के अधिकारियों ने उन्हें रोक कर उनके कुछ आवश्यक कागजात मांगे और आनाकानी करने पर उन्हें अपने कब्जे में लेकर अपने कैंप ले गए।
एसएसबी कैम्प मे सरहद की तमाम सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि तीनो चीनी नागरिक नेपाल जाना चाहते थे किन्तु उन्हें इमीग्रेशन ने रोक दिया था। उसके बाउजूद वह एसएसबी रोड घुमते नजर आए।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया तीन संदिग्ध चीनी नागरिक को एसएसबी ने रोक रखा है। उनसे अभी पूछताछ हो रही है।
महराजगंज उ०प्र०।