सोनौली के व्यापारियों को बॉर्डर खुलने का एक महीना और करना होगा इंतजार

सोनौली के व्यापारियों को बॉर्डर खुलने का एक महीना और करना होगा इंतजार

सोनौली के व्यापारियों को बॉर्डर खुलने का एक महीना और करना होगा इंतजार

16 सितंबर तक नेपाल की सीमाएं सील, मालवाहक ट्रकों को छोड़कर पैदल आवागमन रहेगा ठप।

आई एन न्यूज सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल की सोनौली बार्डर एक महिने के लिये सील कर दिया गया है। भैरहवा के जिला अधिकारी ने कहा की फर्जी तरीके से सोनौली सीमा से नेपाल मे घुसपैठ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे।
सोनौली बार्डर सील के दौरान भारत से नेपाल मालवाहक ट्रको को छोड़ अन्य किसी तरह के यात्रियो का आवागमन नहीं होगा। मालवाहक वाहनो को पास कराने वाले ट्रांस्पोटर और एजेन्ट ही नेपाल से आ जा सकते है । वह भी जिनके पास परिचय पत्र होगा। नेपाल ने भारत सहित अन्य देशों से लगने वाली सीमाएं 16 सितंबर तक सील कर दी है।
हालांकि आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है।सोनौली से मालवाहक ट्रके नेपाल जायेगी । नेपाल सरकार के प्रवक्ता सूचना एवं अर्थमंत्री युवराज खातिवड़ा ने कहां कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा 16 अगस्त तक सील की गई थी, लेकिन महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसे एक माह बढ़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि विदेश में रहने वाले नेपालियों को यदि नेपाल आना हो तो पहले से ही निर्धारित 10 मुख्य प्रवेश द्वार से ही अनुमति मिलेगी।

 महाराजगंज उत्तर प्रदेश।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे