सिद्धार्थनगर: 124 लोगों ने जीता कोरोना से जंग, एसपी हुए पॉजिटिव
सिद्धार्थनगर: 124 लोगों ने जीता कोरोना से जंग, एसपी हुए पॉजिटिव
आईएन न्यूज सिद्धार्थनगर डेस्क: जिले के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल अपनी जांच कराई और जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने अपने आप को एसजीपीजीआई लखनऊ में आइसोलेट करा लिया है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने की है।
इसके अलावा जिला कारागार में लगातार दूसरे दिन दस कैदी संक्रमित मिले है। यहां पॉजिटिव कैदियों की संख्या 29 हो गई है।
डीएम आफिस, जिला चिकित्सालय, डीएसओ आफिस व सदर थाना में भी पॉजिटिव
मिले है। जेल आवासीय कालोनी में भी आठ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जिलाधिकारी कार्यालय, जिला चिकित्सालय, जिला आपूर्ति कार्यालय व सदर थाना में भी एक-एक कर्मी संक्रमित मिले है। जबकि 1 दिन में 124 लोगों ने कोरोना से जंग जीता और स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं।( सिद्धार्थ नगर उत्तर प्रदेश)
(सभी विज्ञापन गैलरी नंबर वन और टू में देखें)