सोनौली बॉर्डर: भैरहवा में लाकडाउन,घरों में दुबके लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
सोनौली बॉर्डर: भैरहवा में लाकडाउन,घरों में दुबके लोग, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारतीय सीमा सोनौली से सटे नेपाल में आज से पूर्ण रुप से लॉकडाउन लगा दिया गया है। जिसके कारण सभी तरह के वाहन और आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया गया है।
खबरों के मुताबिक आज रविवार से भारतीय सीमा से सटे नेपाल के (भैरहवा) रूपंदेही जिले में पूर्ण रूप से लाक डाउन कर दिया गया। पांच दिनों के लिए शहर में ना किसी तरह के वाहन चलेंगे न कोई दुकान खुलेगी और न ही किसी तरह का आवागमन होगा। केवल इमरजेंसी सेवाएं बहाल रहेंगीं।
नेपाल में लॉकडाउन के कारण भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पूर्व चौकसी बरती जा रही है। मालवाहक वाहनों तथा इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बस पार्क और स्टैण्ड में जहां हर समय वाहन खचाखच भरे रहते थे वहां पूरी तरह से सन्नाटा है। सरहद से सटे नेपाली सीमा में नेपाल पुलिस ससस्त्र पुलिस से चंद ही कदम दूरी पर नेपाली सेना ने भी अपना शिविर बना रखा है। हालांकि इस शिविर में कोबिट 19 की जांच हो रही है।
फिलहाल नेपाल में आज से लाकडाउन शुरू हो गया है। प्रशासन लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्त है।