मऊ: संघ ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, किया दवा वितरित
मऊ: संघ ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, किया दवा वितरित
आई एन न्यूज मऊ डेस्क:
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के लोगो ने घोसी कस्बे में कैंप लगाकर निरीह और जरूरतमंदों में विभिन्न रोगों की जांच एवं उनमें दवा वितरित किया।
रविवार की दोपहर को मऊ जनपद के घोसी कस्बे में संघ से जुड़े लोगों ने जिला प्रचारक राजीव नयन और नगर कार्यवाहक भुनेश की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया जांच की गई और विभिन्न रोगों से छुटकारे के लिए दवा भी वितरित किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जांच कराई और दवा लिया।
(अनिल सिंह )
जिला संवाददाता मऊ