सोनौली बॉर्डर: हेरोइन की खेप के साथ एक गिरफ्तार, जेल
सोनौली बॉर्डर: हेरोइन की खेप के साथ एक गिरफ्तार, जेल
आई एन न्यूज़ सोनौली डेस्क:
भारत नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर भारत से नेपाल मादक पदार्थ हेरोइन की एक खेप लेकर जा रहे एक तस्कर को दबोच कर करीब 30 लाख रुपए के कीमत की हेरोइन बरामद कर उसे गिरफ्तार क लिया है।
खबरों के मुताबिक सोमवार की सुबह करीब 9 बजे सोनौली प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह को सूचना मिली की भारतीय सीमा से मादक पदार्थ का एक कारोबारी हेरोइन की खेप लेकर नेपाल बॉर्डर पर किसी को देने जा रहा है ।उक्त सूचना पर उन्होंने एसएसबी को सूचित कर उनके सहयोग से सोनौली कस्बे के होटल निरंजना के पीछे नेपाल जाने वाले पगडंडी मार्ग पर उसे घेराबंदी कर दबोच लिया और उसकी जामा तलाशी लिया तो छिपा कर रखा गया हेरोइन बरामद किया।
पुलिस ने बरामद हेरोइन का वजन 30 ग्राम बताया है। जिसकी कीमत 30 लाख रुपए आंका गया है।
पकड़े गए युवक ने अपना नाम जलील पुत्र पुत्र कुद्दूश खा निवासी वार्ड नं0-4 माधवराम नगर थाना सोनौली बताया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सोनौली आशुतोष सिंह ने बताया कि मादक पदार्थ हेरोइन के साथ पकड़े गए युवक को एनडीपीएस की धारा 8/22/23 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जलील सोनौली थाने का सक्रिय अपराधी है। जिसे पुलिस काफी दिनों से तलाश रही थी।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।