नेपाल: भारत भेजेने की फिराक में रखा गया 20 किलो चरस बरामद
नेपाल: भारत भेजेने की फिराक में रखा गया 20 किलो चरस बरामद
आई एन न्यूज ठूठीबारी डेस्क:
पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की सशस्त्र पुलिस बल ने परसा जिले के जगरनाथपुर ग्राम नगर पालिका -2 के दासैदा से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ चरस जब्त किए जाने की खबर है।
मंगलवार को सुबह करीब 5.30 बजे BOP (बॉर्डर आउटपोस्ट) भीखमपुर से सशस्त्र पुलिस बल इंस्पेक्टर किसन तमांग की टोली में तैनात जवानो ने 20 किलोग्राम चरप्त बरामद करने का दावा किया है।
नेपाली मीडिया के मुताबिक
नेपाल से भारत आ रही गश्ती टीम को देखकर तस्कर अपना सामान छोड़ कर भाग गए थे। सप्रानी तमांग ने कहा कि जब्त की गई चरस को आवश्यक कार्रवाई के लिए जिला पुलिस कार्यालय को सौंप दिया जाएगा। लाकडाउन के समय भी, ड्रग्स तस्कर परसा क्षेत्र के विभिन्न चौकियों के माध्यम से मकवानपुर से भारत में ड्रग्स की तस्करी कर रहे हैं।