नौतनवा: भाजपा नेता जगदीश गुप्त ने स्वास्थ्य मंत्री को सौपा पत्र
नौतनवा: भाजपा नेता जगदीश गुप्त ने स्वास्थ्य मंत्री को सौपा पत्र
आई एन न्यूज नौतनवा डेस्क:
नौतनवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद के भाजपा प्रत्याशी रहे जगदीश गुप्त ने आज उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह से मिलकर नौतनवां क्षेत्र में स्वास्थ्य समस्याओं से संबंधित एक पत्र उन्हे सौंपा।
मंगलवार की सुबह जगदीश गुप्त ने स्वास्थ एवं परिवार कल्याण मंत्री को एक पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने नौतनवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे अल्ट्रासाउंड को चलाने हेतु किसी की नियुक्ति तथा महिला अस्पताल में पूर्णकालिक स्त्री रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति इत्यादि समस्याएं शामिल है। मंत्री जय प्रताप सिंह ने श्री गुप्त के पत्र को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही निराकरण का उन्हें भरोसा दिलाया।
बताते चलें क़ि एक अल्ट्रासाउंड मशीन काफ़ी दिनो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफ़ी दिनो से धूल फांक रही है । जब कि क्षेत्र के लोग अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट चिकित्सकों के अस्पतालों का चक्कर लगाते हुए धना दोहन का शिकार होते हैं।
महाराजगंज उत्तर प्रदेश।