सुरक्षा मानकों के साथ हुआ गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण

सुरक्षा मानकों के साथ हुआ गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण

सुरक्षा मानकों के साथ हुआ गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण

हाथ धोने का तरीका और मॉस्क की उपयोगिता भी बताई गयी ।

आईएन न्यूज महराजगंज डेस्क;
सदर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रामपुर बुजुर्ग पर बुधवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस ( वीएचएनडी) मनाया गया। इस मौके पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए गर्भवती व बच्चों का टीकाकरण किया गया। सभी केन्द्र पर पहले हाथ धुलने का सही के तरीका बताकर हाथ धुलवाया गया। मंजू यादव व विनीता देवी ने बच्चों व गर्भवती को टीका लगाया। बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी गयी।
केन्द्र पर पहुंचे सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ. केपी सिंह ने केंद्र पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मियों एवं लाभार्थियों से कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी को सचेत रहना पड़ेगा, क्योंकि सतर्कता ही कोरोना से बचाव है।
लोग भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें, यदि विषम परिस्थितियों में घर से बाहर जाना पड़े तो मॉस्क जरूर लगाकर निकलें, जहाँ भी रहें कम से कम दो गज की दूरी बना कर रहें। हर घंटे 60 सेकेंड तक साबुन-पानी से हाथ धुलते रहें।
प्रतिभागियों को बताया गया कि बरसात का मौसम है, कोरोना की तरह संचारी रोग से बचने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। अपने घरों के आस-पास जलभराव न होने दें, स्वच्छ पेयजल का सेवन करें, शौचालय का प्रयोग करें।
सदर ब्लॉक के ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह ने सभी गर्भवती को संस्थागत प्रसव करवाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती अपनी सेहत और सफाई को लेकर सचेत रहें। एनीमिया से बचने के लिए आयरन व कैल्शियम की गोली खाती रहें। समय समय पर चिकित्सकीय सलाह भी लेती रहें। पौष्टिक आहार पर विशेष ध्यान दें।
टीकाकरण के लिए 12 गर्भवती व 13 बच्चों का ड्यू डेट था। बच्चों में सजना, आहान, अमरपाली, रूद्र, देविका, अंशिका व जय आदि को तथा गर्भवती में सरिता, राधिका, शशिकला,अनीता व सादिया खातून आदि को किशोरियों में अर्चना, रूक्सार,जाहिदा व सावित्री को टीका लगाया गया। केन्द्र पर आने वाले बच्चों को विटामिन ए की खुराक भी दी गई।
इस अवसर पर सीएचओ आरती, संगिनी प्रियंका देवी तथा आशा कार्यकर्ता प्रियंका, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गायत्री देवी ने शारीरिक दूरी बनाए रखने में विशेष सहयोग प्रदान किया।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Translate »
  1. ब्रेकिंग न्यूज़: ऊ०प्र०- जिले की हर छोटी बड़ी खबर लाइव देखने के लिए
  2. जुड़े रहे इंडोनेपालन्यूज़ के फेसबुक पेज से, शहर के हर छोटी बड़ी खबर हम आपको लाइव दिखाएंगे